टी-20 वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रनों से हराकर जीत लिया है। यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा जिसके अंतिम ओवर में एक अद्भूत नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यह मैच भले ही श्रीलंका ने जीता हो, लेकिन इसे सिर्फ और सिर्फ नीदरलैंड्स के 37 वर्षीय गेंदबाज़ वान डर मर्वे के लिए याद रखा जाएगा। मुकाबले के दौरान वान डर मर्वे को कमर में काफी दर्द था और इस वज़ह से उनका ठीक तरीके से चल पाना भी काफी मुश्किल हो रहा था, लेकिन इन सब के बावजूद वह मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और दर्द में एक-एक रन के लिए दौड़ते कैमरे में कैद हुए।
यह घटना नीदरलैंड्स की पारी के 19वें और 20वें ओवर में देखने को मिली। टीम के नौ विकेट गिर चुके थे और अब मैक्स ओ'दाऊद का साथ देने के लिए सिर्फ और सिर्फ वान डर मर्वे ही बचे थे। मर्वे चोटिल थे और ठीक तरह से चल नहीं पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम के लिए मैदान पर आकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
