Rohit Sharma Video: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां टीम इंडिया ने मेहमानों पर चेन्नई टेस्ट 280 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मुकाबला मेजबानों के लिए बेहद आसान रहा और उन्होंने आसानी से चौथे दिन ही ये मैच जीत लिया। इसी बीच कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश की इनिंग के दौरान स्टंप्स पर कोई मंत्र फूंकते नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिटमैन के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सबसे पहले स्टंप्स के करीब पहुंचते हैं और फिर उसके ऊपर रखे बेल्स उठाकर एक दूसरे की जगह से बदल देते हैं। इसके बाद वो स्लिप पॉजिशन की तरफ जाकर खड़े हो जाते हैं और फिर मज़ेदार अंदाज में ऐसा दिखावा करते हैं कि वो कोई मंत्र पढ़कर स्टंप पर मार रहे हैं ताकि बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जल्द से जल्द आउट हो जाए। यही वजह है ये वीडियो क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि ऐसी घटना पहली बार देखने को नहीं मिली है। इससे पहले भी कई बार क्रिकेटर्स मैदान पर स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स को एक दूसरे की जगह से बदलते नजर आए हैं। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने भी लाइव मैच के दौरान ऐसा किया है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन भी ऐसी तरकीब अपना चुके हैं। गौरतलब है कि ये एक तरीके से बल्लेबाज़ का ध्यान भटकाने का तरीका है और एक तरह से मानसिक खेल भी है।
The win you know, the juju you don't pic.twitter.com/JPETlsRsGn
— S (@Iwillhuntuhdown) September 22, 2024