नागपुर टेस्ट में भारतीय स्पिनर विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे। अश्विन और जडेजा ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर मेहमान टीम को दिन में तारे दिखाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। जहां एक तरफ सभी भारतीय फैंस अश्विन और जडेजा समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं। वहीं इसी बीच अब कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना मीठा दर्द सभी के साथ साझा किया है।
नागपुर टेस्ट के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने पूर्व क्रिकेट इरफान पठान को अपना मीठा सिर दर्द क्या है वो बताया। दरअसल, यहां हिटमैन अपने खिलाड़ियों के माइल्सस्टोन के बारे में बातचीत कर रहे थे। रोहित शर्मा ने कहा, 'सभी खिलाड़ी मेरे आस-पास रहते हैं। इन लोगों के हर दिन माइल्सस्टोन हो रहे हैं। किसी ने पांच विकेट ले लिया। किसी ने 20 बार ले लिया। कोई 250 विकेट हासिल कर लिया। किसी ने 450 ले लिया है। हर रोज कोई ना कोई माइल्स स्टोन पर पहुंच रहा है।'
Rohit Sharma's interview after match>>>>>>
— ᴜɴsᴛᴏᴘᴘᴀʙʟᴇ (@emotionhitman45) February 11, 2023
#RohitSharma pic.twitter.com/q4NMbWg75n
हिटमैन ने बातचीत करते हुए आगे कहा, 'मैं इतना देखता नहीं हूं। ये लोग मुझे आकर बोलते हैं, मैं 250 के पास हूं मुझे बॉल दे। कोई 450 के पास हैं, मुझे बॉल दे यार। मेरा चार विकेट हो गया, पांचवां चाहिए वनडे में ऐसा सिराज ने किया। सिराज ने 22 में से 10 ओवर डाल दिये थे, क्योंकि उसे पांच विकेट चाहिए थे।'