Rohit Sharma And Yuzvendra Chahal Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 69वां मुकाबला बीते सोमवार, 26 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था जहां इस अहम मुकाबले के शुरू होने से पहले MI के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के चोटिल गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को परेशान करते नज़र आए और इसी बीच उन्होंने चहल को लात भी मारी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते हैं और इसी बीच रोहित मस्ती मज़ाक करते हुए चहल को एक जोरदार लात मार देते हैं। बता दें कि ये पूरी घटना हंसी मजाक में हुई थी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
— akash singh (@akashsingh17654) May 26, 2025
ये भी जान लीजिए कि रोहित और चहल एक दूसरे के करीबी दोस्त हैं और हमेशा से ही एक दूसरे के साथ काफी मस्ती मज़ाक करते दिखे हैं। इतना ही नहीं, युजवेंद्र चहल हिटमैन को अपना बड़ा भाई मानते हैं और रोहित भी उन्हें अपने छोटे भाई की तरह प्यार और सम्मान देते हैं।