भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाई। इसी बीच मैदान पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जब हिटमैन बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को आईना दिखाते नज़र आए। दरअसल, मिराज ने कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की पहली इनिंग में रोहित को आउट करके स्वैग दिखाया था जिसका बदला हिटमैन ने भी लिया।
ये पूरी घटना कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की पहली इनिंग से शुरू हुई। यहां मेहदी हसन मिराज ने रोहित शर्मा को 23 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड आउट करके पवेलियन भेजा था। इसी बीच उन्होंने हिटमैन को आउट करते हुए अपनी उंगली घुमाकर जश्न मनाया। रोहित इससे काफी नाराज हुए और उन्होंने ये दिल पर ले लिया।
ऐसे में जब मेहदी बांग्लादेश की दूसरी इनिंग में बैटिंग करने आए और सिर्फ 9 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की बॉल पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए तो रोहित ने उन्हें आईना दिखाया। रोहित ने बांग्लादेश खिलाड़ी के आउट होने के बाद उन्हें देखते हुए उन्हीं की ही तरह अपनी उंगली घुमाकर जश्न मनाया। हिटमैन यहां मेहदी को आईना दिखा रहे थे, यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
How did this go unnoticed ? pic.twitter.com/22AosuDNGr
— Sober (@rishix21) October 2, 2024