Ruturaj Gaikwad Catch: ईरानी कप 2025 (Irani Cup 2025) के मुकाबले के चौथे दिन बीते शनिवार, 04 अक्टूबर को नागपुर के मैदान पर रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) के अनुभवी खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए विदर्भ (Vidarbha) के खिलाड़ी दर्शन नालकंडे (Darshan Nalkande) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नजारा विदर्भ की दूसरी इनिंग के 95वें ओवर में देखने को मिला। विदर्भ के 9 खिलाड़ी पहले ही आउट हो चुके थे, वहीं दर्शन नालकंडे अभी भी एक छोर संभालकर 35 रनों के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ऐसे में रेस्ट ऑफ इंडिया के दाएं हाथ के स्पिनर सारांश जैन ने ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद डिलीवर करके उन्हें फंसाया।
यहां दर्शन नालकंडे गेंद को डिफेंस करके उसे रोकना चाहते थे, लेकिन इसी कोशिश में वो गेंद पर अपने बैट का बाहरी किनारा लगा बैठे। इसके बाद होना क्या था, नालकंडे के बैट से टकराने के बाद ये गेंद सीधा स्लिप की तरफ गई जहां ऋतुरात गायकवाड़ ने जबरदस्त फुर्ती दिखाई और अपनी दाईं और कूदते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया।