Sam Curran Catch: इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका 18वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के बीच बीते मंगलवार (6 अगस्त) को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने बाउंड्री पर एक ऐसा बवाल कैच पकड़ा कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गई और बल्लेबाज़ का तो दिल ही टूट गया।
सैम करने ने छक्के को किया कैच में तब्दील
दरअसल, ये घटना मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की इनिंग की 82वीं बॉल पर देखने को मिली। मैदान पर पॉल वाल्टर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने एडम जाम्पा की बॉल पर डीप मिड विकेट की तरफ एक हवाई शॉट खेला था। जब ये बॉल उनके बैट के मिडिल से टकराकर बाउंड्री की तरफ जा रही थी तब सभी को ये लग रहा था कि यहां बैटर को पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन तभी सैम करन ने करिश्मा कर दिखाया।