भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd T20) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार, 28 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला गया था जहां टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारतीय फैंस को पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी।
दरअसल, इस मुकाबले में संजू ने विकेट के पीछे जोस बटलर का एक शानदार कैच पकड़कर उनका काम तमाम किया। इतना ही नहीं, इस दौरान संजू ने अंपायर के फैसले को भी गलत साबित किया और अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलवाई। ये पूरी घटना इंग्लिश इनिंग के 9वें ओवर में घटी जिसका वीडियो खुद BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण चक्रवर्ती अपने कोटे के दूसरे की आखिरी बॉल डालते हुए जोस बटलर को फंसाते हैं। ये बॉल लेग स्टंप के बाहर फेंका गया था जिस पर जोस बटलर हीरोगिरी दिखाते हुए रिवर्स स्वीप खेलने जाते हैं। यहां पर ही उनसे गलती हो जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो वरुण चक्रवर्ती की गेंद को मिडिल नहीं कर पाते और फिर वो गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा विकेट के पीछे संजू सैमसन की तरफ चली जाती है।
Sharp work behind the stumps
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
A successful review
Sanju Samson with a fine catch
Updates https://t.co/amaTrbtzzJ#TeamIndia | #INDvENG | @IamSanjuSamson | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HkcPLYKiq2