शाहबाज़ पर बरसे संजू सैमसन, दो करारे छक्के जड़कर लूटे 16 रन; देखें VIDEO
IPL 2022: RCB की टीम को RR के खिलाफ मैच जीतने के लिए 145 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा।
आईपीएल 2022 का 39वां मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसे टीम के गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित भी किया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उन्होंने अपने चार विकेट शुरुआती 10 ओवरों के भीतर ही गंवा दिए थे। लेकिन इसी बीच राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी अपना बल्ला घुमाया और शाहबाज़ अहमद को निशाने पर लेते हुए खुब रन बटोरे।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर फ्लॉप रहे, जिसके बाद टीम की कमजोरी उभरकर सामने आई। दरअसल, आरसीबी के खिलाफ RR के पांच बल्लेबाज़ 100 रन स्कोरबोर्ड पर लगने से पहले ही पवेलियन लौट गए थे। हालांकि कप्तान संजू सैमसन ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए फैंस का मनोरंजन जरूर किया। इस मैच में शुरुआती झटके जल्दी लगने के बावजूद कप्तान संजू सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी का बेबाक अंदाज बिल्कुल भी नहीं बदला और शाहबाज़ अहमद की सीधी आती गेंदों पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए दो शानदार छक्के जड़ दिये।
Trending
ये घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 8वें ओवर की है। RR की टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी और मैदान पर संजू सैमसन के साथ डेरेल मिचेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे। आरसीबी के लिए यह ओवर शाहबाज़ अहमद करने आए थे, जिनकी बॉल मैदान पर पड़ने के बाद बिल्कुल भी टर्न नहीं कर रही थी। संजू सैमसन ने इस ओवर को टारगेट किया और पहली बॉल मिस करने के बाद अगली दो बॉल पर एक के बाद एक दो करारे छक्के जड़ दिये। संजू ने शाहबाज़ के खिलाफ शॉट खेलते हुए आगे बढ़ने का भी प्रयास नहीं किया और क्रीज के अंदर से ही खूबसूरत छक्के लगाए। बता दें कि इस गेंदबाज़ के ओवर से राजस्थान की स्लो पारी को थोड़ी तेजी मिली और टीम ने ओवर से 16 रन बटोरे।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे कप्तान संजू सैमसन ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 27 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वह एक बार फिर वानिन्दु हसरंगा ने उन्हें आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर की कमजोरी एक बार फिर उभरकर सामने आई है, जो कि टीम के लिए टेंशन वाली बात होगी।