आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान में एक ट्राई-नेशन सीरीज खेली जा रही है जिसमें बीते बुधवार, 12 फरवरी को तीसरा ODI पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी सऊद शकील और कामरान गुलाम विपक्षी कप्तान टेम्बा बावुमा के आउट होने के बाद बेहद घटिया सेलिब्रेशन करते हुए बदतमीजी करते कैमरे में कैद हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 29वें ओवर में घटी। टेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रीत्जके की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी थी और वो दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर चुके थे। मेजबान टीम के गेंदबाज़ बेबस दिख रहे थे कि इसी बीच टेम्बा बावुमा और ब्रीत्जके के बीच तालमेल में थोड़ी गड़बड़ हो गई।
यहां साउथ अफ्रीकी कप्तान ने मोहम्मद हसनैन के ओवर की पांचवीं बॉल पर बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की थी जिसके दौरान गेंद सऊद शकील की तरफ गई और उन्होंने एक डायरेक्ट हिट करके टेम्बा बावुमा को रन आउट कर दिया। विपक्षी कप्तान को ऐसे आउट करके मानो पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशी से पागल हो गए। एक तरफ से कामरान गुलाम दौड़ते हुए बावुमा के पास और उनका रास्ता रोकते हुए एग्रेसिव सेलिब्रेशन करने लगे, वहीं दूसरी तरफ से सऊद शकील ने भी ऐसा ही किया।
Direct hit and there's the breakthrough!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 12, 2025
Temba Bavuma has to depart for 82 #3Nations1Trophy | #PAKvSA pic.twitter.com/7IQ0Bg4yyI