Babar Azam के काल बने शादाब खान... हवा में चीते जैसी छलांग लगाकर लपका करिश्माई कैच
इस्लामाबाद की टीम ने पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की और टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली।
Shadab Khan Catch: पाकिस्तान सुपर लीग में बीते शनिवार (16 मार्च) को पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था जिसमें बाबर आज़म (Babar Azam) पेशावर के लिए कप्तानी पारी खेलने में नाकाम रहे और 22 गेंदों पर सिर्फ 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। यहां शादाब खान बाबर के काल बने और उन्होंने हवा में एक बेमिसाल कूद लगाकर करिश्माई कैच पकड़ा।
शादाब का ये कैच पेशावर जाल्मी की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर नसीम शाह कर रहे थे। नसीम की चौथी गेंद पर बाबर आज़म ने मिड ऑफ के ऊपर से गेंद को खेलने की कोशिश की थी, लेकिन यहां वो बॉल को बैट के मिडिल से कनेक्ट नहीं कर पाए।
Trending
बाबर ने शॉट मारा जो कि मिड ऑफ पर तैनात शादाब खान की तरफ गया। गेंद हवा में थी ऐसे में शादाब ने ऊंची कूद लगाई और फिर हवा में ही गेंद को लपक लिया। शादाब का कैच गेम चेंजर साबित हुआ और टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने वाले बाबर सस्ते में निपट गए। इसके बाद सईम अयूब और मोहम्मद हारिस के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन फिर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाया।
Naseem Shah to Babar Azam and Superb Flying catch by Shadab Khan.#PSL2024pic.twitter.com/NzzEn2qWsC
— Don Cricket (@doncricket_) March 16, 2024
इस्लामाबाद यूनाइटेड को मिला फाइनल का टिकट
Also Read: Live Score
दूसरे एलिमिनेटर मैच में इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने बाबर आज़म की टीम को 20 ओवर में 185 रन पर रोका। बाबर आज़म बड़ा स्कोर बनाने में फेल हुए और उन्होंने 22 गेंदों पर 25 रन बनाए। इसके जवाब में इमाद वसीम और हैदर अली ने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली और इस्लामाबाद ने 19 ओवर में 189 रन बनाकर जीत हासिल करके टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। PSL 2024 का फाइनल अब सोमवार, 18 मार्च को मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा।