Shadab Khan Catch: पाकिस्तान सुपर लीग में बीते शनिवार (16 मार्च) को पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था जिसमें बाबर आज़म (Babar Azam) पेशावर के लिए कप्तानी पारी खेलने में नाकाम रहे और 22 गेंदों पर सिर्फ 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। यहां शादाब खान बाबर के काल बने और उन्होंने हवा में एक बेमिसाल कूद लगाकर करिश्माई कैच पकड़ा।
शादाब का ये कैच पेशावर जाल्मी की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। ये ओवर नसीम शाह कर रहे थे। नसीम की चौथी गेंद पर बाबर आज़म ने मिड ऑफ के ऊपर से गेंद को खेलने की कोशिश की थी, लेकिन यहां वो बॉल को बैट के मिडिल से कनेक्ट नहीं कर पाए।
बाबर ने शॉट मारा जो कि मिड ऑफ पर तैनात शादाब खान की तरफ गया। गेंद हवा में थी ऐसे में शादाब ने ऊंची कूद लगाई और फिर हवा में ही गेंद को लपक लिया। शादाब का कैच गेम चेंजर साबित हुआ और टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने वाले बाबर सस्ते में निपट गए। इसके बाद सईम अयूब और मोहम्मद हारिस के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन फिर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाया।
Naseem Shah to Babar Azam and Superb Flying catch by Shadab Khan.#PSL2024pic.twitter.com/NzzEn2qWsC
— Don Cricket (@doncricket_) March 16, 2024