शादाब के सिर सवार हुई मस्ती, अंपायर की उंगली उठाकर भानुका राजपक्षे को करवाना चाहते थे आउट; देखें VIDEO
पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने टीम की हार की जिम्मेदारी अपने सिर ली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सभी से माफी भी मांगी।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच रविवार को खेला गया था जिसे श्रीलंका ने 23 रनों से जीता। इस मैच में दौरान एक मज़ेदार घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। यह वीडियो पाकिस्तान के उपकप्तान शाबाद खान से जुड़ी है। शादाब ऑन-फील्ड अंपायर के साथ मस्ती करते कैमरे में कैद हो गए थे।
यह घटना श्रीलंका की पारी के छठे ओवर की है। हारिस रऊफ विपक्षी टीम के दो विकेट चटका चुके थे। अपने कोटे के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिस ने अपनी रफ्तार से भानुका राजपक्षे को भी फंसाया। यह गेंद 151kph की स्पीड से बल्लेबाज़ के पैड से टकराई थी। इस घटना के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अंपायर से बल्लेबाज़ के आउट होने की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इस जोरदार अपील को बिल्कुल ही नकार दिया।
Trending
अपील का फायदा नहीं होने के बाद पाकिस्तान ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी बल्लेबाज़ को नॉट आउट ही पाया। इस फैसले के बाद शादाब खान ऑन-फील्ड अंपायर के साथ मस्ती करते कैमरे में कैद हुए। दरअसल, शादाब अंपायर की उंगली खड़ी करने की कोशिश कर रहे थे ताकि श्रीलंकाई बल्लेबाज़ आउट हो जाए। गौरतलब हैै कि यह पूरी घटना मस्ती मज़ाक के अलावा ओर कुछ नहीं थी।
Meanwhile Shadab doing his things..#AsiaCup2022Final #PakvsSri pic.twitter.com/WyaFx0BgPx
— BaKhabar Awam (@bakhabarawam92) September 11, 2022
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
बात दें कि इस मैच में शादाब खान ने भानुका राजपक्षे के दो कैच टपकाए थे जिसका पाकिस्तान की टीम को काफी नुकसान हुआ। भानुका ने मुकाबले में 71 रनों की विस्फोटक और शानदार पारी खेली थी। फाइनल में मिली हार के बाद उपकप्तान शादाब ने टीम की हार की जिम्मेदारी अपने सिर लेते हुए माफी भी मांगी।