भारत और पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंदी टीमें हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दोनों ही टीमों का आमना-सामना बहुत ज्यादा नहीं होता, लेकिन कुछ खास मौके जैसे कि आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप के दौरान क्रिकेट फैंस को यह हाईवोल्टेज मुकाबले जरूर देखने को मिलते हैं। 30 अगस्त को एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है, जिसके दौरान भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी। ऐसे में फैंस एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी खेमे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा की टेंशन बढ़नी तय मानी जा रही है।
दरअसल, यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि पाक पेसर शाहीन अफरीदी का है। शाहीन बाएं हाथ के गेंदबाज हैं तो हमेशा से ही इंडियन टीम के लिए परेशानी का कारण रहे हैं। वहीं उनके पास नई गेंद को लहराने की काबिलियत भी है जो उन्हें और भी ज्यादा खतरनाक बना देती है। इसी बीच अब शाहीन अपनी बैटिंग पर भी खूब ध्यान देने लगे हैं जिसका बीते समय में मैदान पर अंतर देखने को मिला है।
Shaheen Afridi hits Babar Azam for six. Single wicket going on
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 21, 2023
Shaheen adds to our batting depth Ma Shaa Allah. He has improved his batting a lot #AFGvPAK pic.twitter.com/ymLgo7H4HW
सोशल मीडिया पर शाहीन का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भी शाहीन पाकिस्तानी कप्तानी बाबर को नेट्स में लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आ रहे हैं। शाहीन का यह वीडियो कहीं ना कहीं भारतीय टीम के लिए यह संदेश है कि इस बार शाहीन सिर्फ अपनी बॉलिंग से ही नहीं बल्कि बैटिंग से भी भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं। ऐसे में इंडियन टीम को शाहीन की बल्लेबाजी को कम आंकने की गलती से बचना होगा।