VIDEO: शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक के बीच हुई तू-तू मैं-मैं, NO BALL पर मचा हुआ था बवाल
शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो आपस में तू-तू मैं-मैं करते नज़र आए।
दुनियाभर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट (World Championship of Legends 2024) में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) भी शामिल हैं। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक गज़ब प्रदर्शन किया है और वो अपने शुरुआती दोनों ही मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।
इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक एक नो बॉल को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं करते नज़र आए हैं। दरअसल, ये घटना टूर्नामेंट के दूसरे मैच में घटी।
Trending
ये मैच ऑस्ट्रेलिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच खेला गया था जिसमें पाकिस्तान को जीत हासिल करने के लिए 20 ओवर में 190 रन बनाने थे। इसी बीच पाकिस्तान की इनिंग के 19वें ओवर में नो बॉल को लेकर बवाल हुआ। यहां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइल ने मिस्बाह उल हक को एक फुल टॉस बॉल फेंकी थी जो कि काफी ऊंची थी।
Misbah: “No ball hei No ball hei”
— |Shahid Afridiʼs era (@LoyalAfridian10) July 4, 2024
Afridi: “nhe hei”
Misbah: “ball upr hei”
Afridi: “nhe hei”
Misbah: “No ball hei Lala”
Afridi: “Misbah neechy lag rhe hei”
Misbah: “nhe Lala upr hei”
and Shahid Afridi is proven right.
their banter is so funny i canʼt #ShahidAfridi | #WCL pic.twitter.com/pqBO9gRUJ9
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
यहां मिस्बाह का मानना था कि ये एक नो बॉल है, लेकिन अफरीदी ये कह रहे थे कि वो एक नो बॉल नहीं है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें घटना का रिप्ले देखने के दौरान ये दोनों ही पाकिस्तानी खिलाड़ी एक दूसरे को खुद को सही साबित करने में लगे हुए हैं। यही वजह है इस मज़ेदार बहस का वीडियो फैंस के बीच वायरल हो गया है। आपको बता दें कि यहां अंत में शाहिद अफरीदी सही साबित होते हैं क्योंकि थर्ड अंपायर ने भी ये फैसला लिया था कि बॉल और बैट का संपर्क वेस्ट हाइट से ऊपर नहीं था जिस वजह से ये एक नो बॉल नहीं थी।