PSL 2024: पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने डाली बुलेट बॉल... दो हिस्सों में बट गया ब्रेथवेट का बैट; देखें VIDEO
PSL 2024 के एक मुकाबले के दौरान शाहनवाज दहानी की आग उगलती गेंद पर कार्लोस ब्रेथवेट का बल्ला दो हिस्सों में टूट गया।
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का 7वां मुकाबला बीते बुधवार, 21 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स (Lahore Qalandars vs Multan Sultans) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच मैदान पर एक हैरतअंगेज घटना भी देखने को मिली। दरअसल, लाहौर की बैटिंग के दौरान शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) की एक आग उगलती गेंद पर कैरेबियाई बल्लेबाज़ कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) के बैट के दो टुकड़ें हो गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना लाहौर की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। कार्लोस ब्रेथवेट बड़े शॉट्स मारकर कुछ रन बटोरना चाहते थे। मुल्तान के लिए ये ओवर पाकिस्तानी पेसर शाहनवाज कर रहे थे। उन्होंने ब्रेथवेट को बड़े शॉट्स मारने से रोकने के लिए अपनी पेस का इस्तेमाल करने का फैसला किया था। दहानी ने ओवर की चौथी गेंद पर लगभग 140 Kph की रफ्तार से बॉल फेंका।
Trending
दूसरी तरफ ब्रेथवेट भी हवाई शॉट खेलने का मन बना चुके थे। ऐसे में उन्होंने गोली की रफ्तार से आती गेंद को देखकर जोर से अपना बल्ला घुमाया। यहां वो बॉल को टाइम नहीं कर पाए। शाहनवाज की गेंद ब्रेथवेट के बैट के काफी ऊपर लगी और इसके बाद वो देखने को मिला जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी।
ये भी पढ़ें: Top 5 खिलाड़ी जिन्होंने WPL इतिहास में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय
Friendship ended with Brathwaite
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2024
A Dahani blow too fierce! pic.twitter.com/yMeMyCjpzQ
ये भी पढ़ें : Top 5 खिलाड़ी जिन्होंने WPL इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय
दरअसल, ब्रेथवेट का बैट दो हिस्सों में अलग हो चुका है। ब्रेथवेट ये देखकर काफी दुखी हुए, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी गेंदबाज़ के चेहरे पर हल्की से मुस्कान नजर आई। आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है। तेज गेंदबाज़ अपनी रफ्तार के दम पर कई बार विपक्षी बल्लेबाज़ों के बैट तोड़कर उन्हें दर्द दे चुके हैं।
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो कार्लोस ब्रेथवेट ने मैच में 8 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर 15 रन की पारी खेली थी। दूसरी तरह शाहनवाज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने मुल्तान के लिए सिर्फ 2 ओवर किये और इस दौरान बिना कोई सफलता हासिल किये 24 रन खर्चे कर डाले। हालांकि इसके बावजूद लाहौर ने 20 ओवर में 166 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुल्तान ने बेहद आसानी से एक ओवर रहते 5 विकेट से जीत हासिल कर ली।