मरोड़ी गर्दन थप्पड़ मारने को हो गए तैयार! फिर वायरल हुआ Shakib Al Hasan की दादागिरी का VIDEO (Shakib Al Hasan)
बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर और दुनिया के नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का करियर विवादों से भरा रहा है। शाकिब काफी जल्दी अपना आपा खो देते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर शाकिब का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने ही एक फैन पर दादागिरी करते नज़र आए हैं।
फैन पर बरसे शाकिब, मारपीट को भी हो गए तैयार
दरअसल, ये घटना तब घटी जब शाकिब के पास एक फैन सेल्फी लेने के लिए गया। यहां वो कुछ लोगों के साथ बातचीत में व्यस्त थे ऐसे में जैसे ही उन्होंने फैन को सेल्फी के लिए अपनी तरफ आता देखा वो गुस्से से बौखला गए। इसी बीच उन्होंने पहले फैन को सेल्फी देने से मना किया, लेकिन जब वो नहीं माना तब वो फैन पर बरस गए।