ऐसे ही OUT हो सकते थे जैक क्रॉली, Shreyas Iyer ने आखिर कर ही दिया कमाल; देखें VIDEO
जैक क्रॉली ने इंग्लिश टीम की पहली इनिंग में 76 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन इसके बाद मैदान पर श्रेयस अय्यर ने करिश्मा किया और एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर जैक क्रॉली को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Shreyas Iyer Catch: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने मैदान पर आते ही तबाही मचा दी। क्रॉली ने अपनी तूफानी इनिंग में 11 चौके और 2 छक्के लगाकर कुल 76 रन जड़े और मेजबान टीम के खेमे में हड़कंप मचा डाली। इसी बीच जहां एक तरफ क्रॉली रनों का अंबार लगा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ श्रेयस ने एक करिश्माई कैच पकड़कर भारतीय टीम को सफलता दिलवाई।
भागे गिरे और श्रेयस ने पकड़ा कैच
Trending
ये घटना इंग्लिश इनिंग के 23वें ओवर में घटी। कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को अटैक पर लगाया था। इस ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर ने क्रॉली को फंसा लिया। दरअसल, इंग्लिश खिलाड़ी यहां भी एक बड़ा शॉट जड़ना चाहता था लेकिन इसी बीच उनसे गलती हुई।
अक्षर की ये गेंद क्रॉली के बैट के किनारे से टकराई जिसके बाद गेंद हवा में उठ गया। यहां श्रेयस ने बॉल को कैच करने की जिम्मेदारी ली और पीछे भागते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। इस दौरान श्रेयस जमीन पर भी गिर गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कैच नहीं छोड़ा और इंडियन टीम को बड़ी सफलता मिल गई। यही वजह है हर जगह अब श्रेयस के कैच की तारीफ हो रही है। फैंस को अय्यर को अंडररेटिड फील्डर भी कह रहे हैं।
What a stunning grab by Shreyas Iyer
— JioCinema (@JioCinema) February 3, 2024
Massive moment in the game as Crawley departs after a fine knock #IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvsENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/AbvsTWApgS
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने यशस्वी जायसवाल की तूफानी डबल सेंचुरी के दम पर अपनी पहली इनिंग में 396 रन बनाए। इसके जवाब में क्रॉली ने टीम को गजब शुरुआत दिलवाई और 76 रन ठोके। हालांकि अब खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम 142 रन बनाकर अपने 4 विकेट खो चुकी है।