ऐसे ही OUT हो सकते थे जैक क्रॉली, Shreyas Iyer ने आखिर कर ही दिया करिश्मा; देखें VIDEO (Shreyas Iyer Catch)
Shreyas Iyer Catch: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने मैदान पर आते ही तबाही मचा दी। क्रॉली ने अपनी तूफानी इनिंग में 11 चौके और 2 छक्के लगाकर कुल 76 रन जड़े और मेजबान टीम के खेमे में हड़कंप मचा डाली। इसी बीच जहां एक तरफ क्रॉली रनों का अंबार लगा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ श्रेयस ने एक करिश्माई कैच पकड़कर भारतीय टीम को सफलता दिलवाई।
भागे गिरे और श्रेयस ने पकड़ा कैच
ये घटना इंग्लिश इनिंग के 23वें ओवर में घटी। कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को अटैक पर लगाया था। इस ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर ने क्रॉली को फंसा लिया। दरअसल, इंग्लिश खिलाड़ी यहां भी एक बड़ा शॉट जड़ना चाहता था लेकिन इसी बीच उनसे गलती हुई।