Shreyas Iyer Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रविवार, 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 98 बॉल पर 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। आपको बता दें कि श्रेयस ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 गज़ब के छक्के जड़े जिसके से एक चौका तो श्रेयस ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तरह स्वैग दिखाकर सिर्फ एक हाथ से जड़ा।
जी हां, ऐसी हा हुआ। श्रेयस अय्यर का ये 'वन हैंड शॉट' टीम इंडिया की इनिंग के 35वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर टीम के यंग पेसर विलियम ओ’रूर्के करने आए थे जिन्होंने अपने ओवर की आखिरी बॉल पर एक स्लोअर गेंद डालकर श्रेयस को फंसाने की कोशिश की थी।
श्रेयस मैदान पर पूरी तरह सेट थे, ऐसे में उन्हें अंदाज़ा था कि विलियम एक स्लोअर गेंद डालकर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में उन्होंने क्रीज में रहकर गेंद का इंतज़ार किया और फिर जोर से अपना बल्ला घूमाकर लॉन्ग ऑन की तरफ कमाल का शॉट खेला। गौरतलब है कि जब उन्होंने ये शॉट खेला तब उनका एक हाथ बैट से छूट गया था, हालांकि इसका भी श्रेयस के शॉट की पावर में कोई फर्क नहीं पड़ा और बैट से टकराने के बाद गेंद सीधा बाउंड्री के पास गेप में गिरते हुए चौके के लिए चली गई। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Shreyas Iyer turning up the heat!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 2, 2025
Three boundaries in the over as he punishes O'Rourke with pure class!
Start watching FREE on JioHotstar: https://t.co/jvsSJePtoN#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports… pic.twitter.com/weY6lM59tr