एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन इसके बाद मैदान पर भारतीय फील्डर काफी सुस्त नजर आए। भारतीय खिलाड़ियों ने नेपाल की इनिंग के पांचवें ओवर तक ही तीन कैच टपका दिये जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की ट्रोलिंग हो रही है
दरअसल, शुरुआती 5 ओवर में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और फिर ईशान किशन ने एक के बाद एक तीन बेहद आसान कैच छोड़ दिये। जब ईशान किशन ने विकेट के पीछे हाथों में आया कैच टपका दिया तब तो कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर सके और काफी गुस्से और निराश नजर आए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
What's Happening Out There?!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 4, 2023
Third Drop Catch Of The Day Inside 5 Overs! #AsiaCup2023 #INDvNEP #ShreyasIyer #ViratKohli #IshanKishan pic.twitter.com/pxPeyGgKFC
बता दें कि भारतीय टीम की खराब फील्डिंग के बीच खबर लिखे जाने तक नेपाल ने बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिये हैं। मैदान पर कुशल भर्तेल (22) और आसिफ शेख (08) बल्लेबाजी कर रहे हैं। गौरतलब है कि इंडियन इलेवन में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं, वह अपने बच्चे के जन्म पर वापस घर लौट चुके हैं, लेकिन वह सुपर-4 स्टेज के लिए वापसी कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि नेपाल की टीम अच्छी शुरुआत को एक बड़े टारगेट में बदल पाते हैं या नहीं।
Two consecutive catch drops #IndvsNep pic.twitter.com/trbKb5xewd
— Mustafa (@_Mustafa_B) September 4, 2023