Travis Head Wicket Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड (Travis Head) भारत के खिलाफ दबंगई दिखाते हुए तूफानी अंदाज़ में रन बना रहे रहे थे। दुबई के मैदान पर हेड का बल्ला आग उगल रहा था और वो इस धीमी पिच पर भी बेहद आसानी से चौके-छक्के ठोककर भारतीय बॉलर्स का कॉन्फिडेंस तोड़ रहे थे। हालांकि जैसे ही वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की बॉलिंग अटैक में एंट्री हुई वैसे ही टीम इंडिया के लिए हेड का हेडेक पूरी तरह खत्म हो गया और उन्होंने दूसरी ही बॉल पर उऩका विकेट चटकाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में ट्रेविस हेड ने 33 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 39 रन बनाए। उन्हें मैदान पर बैटिंग करता देख ऐसा लगने लगा था कि वो एक बार फिर भारतीय टीम के खिलाफ बड़े मंच पर बड़े रन बनाने वाले हैं। हालांकि कैप्टन रोहित शर्मा ने सही समय पर एक दम सही फैसला लिया और वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगाकर उनका विकेट झटका।
ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। इस ओवर की दूसरी बॉल पर चक्रवर्ती और हेड आमने-सामने आए थे। यहां ट्रेविस हेड ने चक्रवर्ती को भी बड़े शॉट्स मारकर दबाव में डालने का मन बना लिया था। ऐसे में उन्होंने मिस्ट्री स्पिनर को ओवर की दूसरी ही बॉल पर लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेल दिया। गौरतलब है कि यहां पर ही वो गलती कर बैठे।
India's HEADACHE is gone! #VarunChakaravarthy weaves his magic on the field and brings a crucial breakthrough!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
Start watching FREE on JioHotstar : https://t.co/B3oHCeWFge#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports… pic.twitter.com/4bvzc5yE9x