Smriti Mandhana And Gautami Naik Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru Women) की 27 वर्षीय ऑलराउंडर गौतम नायक (Gautami Naik) ने बीते सोमवार, 19 जनवरी को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Women) के खिलाफ कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 55 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 73 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इस मुकाबले में गौतमी ने अपनी पारी से टीम की जीत की नींव रखी जिससे खुश होकर RCB कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बेहद ही खास अंदाज़ में उनका सम्मान किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये दिल छूने वाली घटना RCB की जीत के बाद घटी। स्मृति मंधाना की टीम ने गुजरात जायंट्स को 61 रनों से धूल चटा दी थी जिसके बाद कैप्टन मंधाना ने गौतम नायक को अपने पास बुलाया और उनको सम्मान देकर पवेलियन लौटते समय टीम को लीड करने को कहा। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा 18 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बताते चलें कि इस मुकाबले में गौतम नायक को ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ऐसा रहा मैच का हाल: WPL 2026 के 12वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कैप्टन एशले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद RCB ने गौतमी की 55 गेंदों पर 73 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए।