WATCH: नेपाली बैटर का बल्ला बना हथौड़ा! Anrich Nortje को मारा 105 मीटर का मॉन्स्टर छक्का (Sompal Kami 105m Six)
T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका और नेपाल (SA vs NEP) के बीच आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने एक रन से जीत हासिल की। इस मुकाबले में नेपाल के खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया और इसी बीच नेपाली बल्लेबाज़ सोमपाल कामी (Sompal Kami) ने तो एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को एक मॉन्स्टर छक्का तक जड़ दिया।
105 मीटर का छक्का, स्टेडियम के बाहर गिरी बॉल
सोमपाल कामी का ये छक्का नेपाल की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। एनरिक नॉर्खिया ने पांचवीं बॉल डिलीवर करते हुए एक स्लोअर बॉल फेंका था जिसे सोमपाल कामी ने पिक कर लिया और जोरदार अंदाज में अपना बल्ला घुमा कर स्क्वायर लेग के ऊपर से बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।