Steve Smith Injured: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच शुक्रवार, 06 दिसंबर से एडिलेड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) चोटिल हो गए हैं।
पत्रकार विमल कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें स्टीव स्मिथ दर्द में नज़र आ रहे हैं। दरअसल, बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान स्मिथ के हाथ पर चोट लग गई थी जिसके कारण वो संघर्ष कर रहे थे। खबरों के अनुसार इस दुर्घटना के बाद उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस भी बंद कर दी।
ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या स्मिथ की ये चोट एडिलेड टेस्ट से पहले पूरी तरह ठीक हो पाएगी या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि मौजूदा समय में मेजबान टीम BGT 2024-25 में पर्थ टेस्ट हारने के बाद 0-1 से पीछे है। अगर स्मिथ एडिलेड टेस्ट नहीं खेलते तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छा संकेत नहीं होगा।