Steve Smith ने फिर कर दिया करिश्मा, स्लिप पर एक हाथ से लपक लिया हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में स्टीव स्मिथ ने विल यंग का एक करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Steve Smith One Handed Catch: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (NZ vs AUS 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला Basin Reserve में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपने बैट से कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद जब वो फील्डिंग करने आए तब उन्होंने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया।
एक हाथ से लपक लिया बवाल कैच
Trending
स्टीव स्मिथ का ये कैच न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग में देखने को मिला। स्मिथ स्लिप पर तैनात थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर ट्रेविस हेड कर रहे थे जिसकी तीसरी गेंद पर विल यंग ने गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की थी।
यहां विल यंग चकमा खा गए और हेड की गेंद यंग के बैट का किनारा लेकर सीधा स्लिप की तरफ चली गई। गेंद को हवा में देखकर स्मिथ ने बेहद तेजी से रिएक्ट किया और अपने उल्टे हाथ से बेहद गजब का कैच लपक लिया। इस दौरान स्मिथ का रिएक्शन टाइम बेहद कम और गजब था जिस वजह से अब फैंस ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Insane reflexes,Smudge.#NZvAUS #AUSvsNZ #CricketTwitter pic.twitter.com/hIl99huqnE
— paRaY_YasiR (@ParayYasir2) March 2, 2024
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 383 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 179 रन बनाकर सिमट गई। दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया भी ज्यादा रन नहीं बना सकी और 164 रन पर ऑल आउट होकर उन्होंने न्यूजीलैंड को चौथी इनिंग में जीत हासिल करने के लिए 369 रन बनाने का लक्ष्य दिया। कीवी टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 111 रन बना चुकी है। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 258 रनों की जरूरत है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए अभी भी 7 विकेट चटकाने होंगे।