Steve Smith Catch Video: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) जितने भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं उतने ही भरोसेमंद फील्डर भी। स्लिप पर जब स्मिथ खडे़ होते हैं तो काफी कम मौके ही ऐसे आते है जहां वो कोई कैच टपकाकर गलती कर दें। अक्सर ही इस पॉजिशन पर उनके हैरतअंगेज कैच देखने को मिलते जिसका एक और नज़ारा देखने को मिला है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर फील्डिंग करते हुए लंकाई टीम के कई शानदार कैच पकड़े। इसी बीच स्मिथ ने जनिथ लियानागे का भी स्लिप पर एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
स्मिथ का ये कैच श्रीलंका की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ सीन एबॉट करने आए थे जिसकी तीसरी बॉल पर जनिथ लियानागे पेस और लाइन लेंथ से चमका खाकर अपने बैट का ऐज लगा बैठे। यहां बॉल हवा में ट्रेवल करते हुए सेंकेड स्लिप की तरफ गई जहां कप्तान स्मिथ खुद खड़े थे, ऐसे में उन्होंने एक बेहद ही लो कैच पकड़ा।
Half the Sri Lankan side:
— 7Cricket (@7Cricket) February 12, 2025
Smith holds on to a low one to give Abbott his first #SLvAUS pic.twitter.com/ap5oAehBMY