VIDEO जब इंग्लैंड की खूबसूरत विकेटकीपर सारा टेलर बनी बीच मैदान पर धोनी, किया धोनी जैसा स्टंप
20 नवंबर, कैनबरा (CRICKETNMORE)। 19 नवंबर को महिला एशेज टी- 20 में खेले गए दूसरे टी- 20 में इंग्लैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 40 रन से हरा दिया। कैनबरा में खेले गए दूसरे टी- 20 में इंग्लैंड की
20 नवंबर, कैनबरा (CRICKETNMORE)। 19 नवंबर को महिला एशेज टी- 20 में खेले गए दूसरे टी- 20 में इंग्लैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 40 रन से हरा दिया। कैनबरा में खेले गए दूसरे टी- 20 में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 152 रन बनाए। इंग्लैंड की महिला टीम के तरफ से नेटली साइवर ने 40 रन बनाए तो वहीं कैथरीन ब्रंट ने 32 रन का योगदान दिया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
Trending
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 ओवर में केवल 112 रन ही बना सके। इंग्लैंड की तरफ से जेनी गुन ने 4 विकेट चटकाए। सोफी एक्लेस्टोन और कैथरीन ब्रंट को 2- 2 विकेट मिले। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने भारत के महान विकेटकीपर धोनी की याद दिला दी।
हुआ ये कि जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की बल्लेबाजी चल रही थी तो 47 पर इंग्लैंड की महिला गेंदबाज कैथरीन ब्रंट की एक गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेस विलानी विकेटकीपर सारा टेलर के द्वारा स्टंप हो गए। सारा टेलर ने जिस अंदाज में बेहद ही तेजी के साथ स्टंप किया उससे हर किसी को धोनी की याद आ गई। सारा टेलर ने बल्लेबाज एलेस विलानी को वापस क्रिच में पहुंचने का तनिक भी मौका नहीं दिया। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
विकेटकीपर सारा टेलर ने जैसे ही स्टंप किया उन्होंने थर्ड अंपायर की तरफ बिल्कुल ही वैसा इशारा किया जैसा धोनी स्टंप करने के बाद किया करते हैं। आप भी देखिए जब इंग्लैंड की खूबसूरत विकेटकीपर सारा टेलर बनी बीच मैदान पर धोनी, चकित रह गया क्रिकेट वर्ल्ड
More brilliance behind the stumps from England's Sarah Taylor! #WomensAshes pic.twitter.com/nVAD1gLJLv
— cricket.com.au (@CricketAus) November 19, 2017