सारा टेलर ()
20 नवंबर, कैनबरा (CRICKETNMORE)। 19 नवंबर को महिला एशेज टी- 20 में खेले गए दूसरे टी- 20 में इंग्लैंड की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 40 रन से हरा दिया। कैनबरा में खेले गए दूसरे टी- 20 में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 152 रन बनाए। इंग्लैंड की महिला टीम के तरफ से नेटली साइवर ने 40 रन बनाए तो वहीं कैथरीन ब्रंट ने 32 रन का योगदान दिया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 ओवर में केवल 112 रन ही बना सके। इंग्लैंड की तरफ से जेनी गुन ने 4 विकेट चटकाए। सोफी एक्लेस्टोन और कैथरीन ब्रंट को 2- 2 विकेट मिले। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने भारत के महान विकेटकीपर धोनी की याद दिला दी।