अपने 100 T20I मैच को लेकर भावुक हुए रोहित शर्मा, फैन्स का इस तरह से किया शुक्रिया VIDEO
7 नवंबर। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल मैच को लेकर बात की और साथ ही फैन्स का शुक्रिया कहा है। रोहित शर्मा का एक वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट करी है जिसमें वो अपने टी-20 करियर
7 नवंबर। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल मैच को लेकर बात की और साथ ही फैन्स का शुक्रिया कहा है। रोहित शर्मा का एक वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट करी है जिसमें वो अपने टी-20 करियर को लेकर बात कर रहे हैं।
कभी मुझे नहीं लगा था कि मैं टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेल पाउंगा। ऐसा होना मेरे करियर केलिए बड़ी बात है। मैं हर किसी का शुक्रगुजार हूं। भारत के लिए 100 इंटरनेशनल टी-20 खेलना मेरे लिए गर्व की बात है।
Trending
इसके साथ - साथ रोहित शर्मा ने अपने 4 टी-20 इंटरनेशनल शतक को लेकर बात की और कहा कि सभी शतक मेरे करियर की सबसे बेहतरीन पारी है। लेकिन पहला शतक हमेशा से खास होता है। फैन्स को मैं इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू कहता हूं।
.@ImRo45 is all set to play his 100th T20I tonight. Watch the Hitman share his thoughts on his memorable journey so far - by @28anand #TeamIndia pic.twitter.com/niSC8Gg0ZQ
— BCCI (@BCCI) November 7, 2019
गौरतलब है कि भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलने रोजकोट में उतरने वाली है। भारतीय टीम को यह टी-20 सीरीज बचानी है तो यह मैच जीतना ही होगा।