WATCH: आउट होकर भड़के विराट, फिर अंपायर ने मैच के बाद कोहली को रोककर समझाया नियम (Virat Kohli Controversial Dismissal)
Virat Kohli Controversial Dismissal: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) फुलटॉस बॉल पर कैच आउट हुए। कोहली का मानना था कि ये बॉल काफी ऊंचा है जिस वजह से ये बॉल 'नो बॉल' है और वो नॉट आउट। हालांकि इसी बीच मैदान पर कोहली को अंपायर का साथ नहीं मिला और वो आउट करार दिये गए। विवादित तरीके से आउट होने के बाद कोहली काफी नाराज़ दिखे और उन्होंने मेदानी अंपयरों से भी काफी झगड़ा किया।
मैच के बाद अंपायर ने विराट को समझाया नियम
अब इस कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है। दरअसल, इडेन गार्डेंस में हुए मैच के बाद अंपायर ने विराट कोहली को रोक लिया और फिर उनसे बातचीत करते हुए 'वो क्यों आउट हुए' ये समझाते नज़र आए।