एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर काल बनकर बरसे। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ही ओवर में लंकाई टीम के एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार विकेट चटकाए। इसी बीच एक बेहद ही मज़ेदार घटना भी देखने को मिली। दरअसल, जहां सिराज की एक-एक गेंद पर विपक्षी टीम रनों के लिए तरस रही थी, वहीं दूसरी तरफ सिराज ने अपनी गेंद पर एक चौका रोकने के लिए बाउंड्री तक दौड़ लगा दी।
यह घटना श्रीलंका की इनिंग के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी। सिराज की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला था। कप्तान रोहित शर्मा ने यहां कोई भी खिलाड़ी तैनात नहीं किया था जिस वजह से गेंद बाउंड्री की तरफ जा रही थी। यह देखकर सिराज ने खुद गेंद को रोकने का फैसला किया और उसके पीछे बाउंड्री तक भागे, लेकिन वह गेंद को समय रहते नहीं रोक सके जिस वजह से विपक्षी टीम को पूरे चार रन मिले।
Virat Kohli and Shubman Gill couldn't control their laughter seeing Mohammad Siraj run to the boundary to stop the 4. pic.twitter.com/3MAka2Z4oA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
यह घटना देखकर विराट कोहली को भी यकीन नहीं हुआ और वह अपने मुंह पर हाथ रखकर हंसते कैमरे में कैद हुए। विराट ही नहीं, शुभमन गिल भी यह देखकर हंसने लगे। बता दें कि इस ओवर की अगली ही गेंद पर सिराज ने धनंजय डी सिल्वा को भी विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करवाकर आउट किया और भारतीय टीम के लिए एक ओवर में चार विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए।