Virat Kohli Golden Duck: आईपीएल 2022 में मंगलवार (19 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद मैदान पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का एक बार फिर फ्लॉप शो देखने को मिला है। लखनऊ के खिलाफ विराट महज़ एक गेंद ही खेल सके जिस पर वह गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इस मैच में कोहली को आरसीबी की पारी के पहले ही ओवर में बल्लेबाज़ी करने उतरना पड़ा था क्योंकि टीम को अनुज रावत के रूप में पहला झटका लग गया था। आरसीबी की इस खराब शुरुआत के बाद फैंस को उम्मीद थी कि विराट कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर टीम को संभालेंगे और पावरप्ले में तेजी से रन बनाएंगे लेकिन दुष्मंथा चमीरा ने अपने ओवर की आखिरी बॉल पर उनका सपना चकनाचूर कर दिया।
जी हां, दुष्मंथा चमीरा ने विराट को उनकी इनिंग की पहली ही बॉल पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। दरअसल चमीरा ने विराट को लेंथ बॉल फेंकी थी जिस पर विराट बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेल बैठे, जिसके बाद वहां फील्डिंग कर रहे दीपक हुड्डा ने एक सिम्पल सा कैच लपक लिया और ऐसे विराट की पारी का अंत हुआ।
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 19, 2022