VIDEO: 71वें शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन घूम गई गेंद, बदकिस्मत रहे विराट कोहली
Virat Kohli 71st Century: भारत श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली धनंजय डी सिल्वा के ओवर में LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
Ind vs Sl 2nd Test: भारत श्रीलंका के बीच बैंगलोर में Day Night Test खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। पिंक बॉल टेस्ट में एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को उम्मीद थी उनके बल्ले से 71वां शतक देखने को मिलेगा, लेकिन बैंगलोर की पिच ने भी इस दिग्गज बल्लेबाज़ का साथ नहीं दिया।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली लंबे समय से कोई भी शतक नहीं लगा सके हैं, लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि विराट बैंगलोर में 71वां शतक जरूर लगाएंगे क्योंकि विराट इसी मैदान पर आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के लिए काफी सारे मैच खेलते हैं, वहीं कोहली ने अपना आखिरी शतक भी डे नाइट टेस्ट में ही लगाया था। हालांकि फैंस की सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गई क्योंकि बैंगलोर की पिच ने भी विराट को धोखा दे दिया।
Trending
दरअसल भारतीय पारी के दौरान विराट अच्छी लय में नज़र आ रहे थे और अपने 71वें शतक की तरफ बढते दिख रहे थे। तभी पारी का 28वां ओवर धनंजय डी सिल्वा लेकर आए। इस ओवर की तीसरी बॉल पिच पर पड़ने के बाद बिना उछाल लिए काफी घूमी जिस पर विराट बिल्कुल ही भौचक्के रह गए । ये बॉल सीधा विराट के पैड पर जाकर लगी, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें विकेटो के सामने पाया और आउट करार दे दिया।
— Rishobpuant (@rishobpuant) March 12, 2022
विराट ने अपनी इनिंग के दौरान 48 बॉल का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 27 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 6 विकेटों के नुकसान पर 172रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के लिए मैदान पर रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है।