Advertisement

'जहां से गुजरता हूं कोहली-कोहली होता है', हारिस ने हंसते-हंसते विराट को सुनाया अपना दुखड़ा

IND vs PAK मैच से पहले भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से मुलाकात की। इस दौरान हारिस ने विराट को अपना दुखड़ा भी सुनाया।

Advertisement
'जहां से गुजरता हूं कोहली कोहली होता है', हारिस ने हंसते-हंसते विराट को सुनाया अपना दुखड़ा
'जहां से गुजरता हूं कोहली कोहली होता है', हारिस ने हंसते-हंसते विराट को सुनाया अपना दुखड़ा (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 02, 2023 • 10:55 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 2 सितंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का बीते लंबे समय से सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था और अब कुछ ही घंटों बाद यह दोनों ही टीमें मैदान पर एक दूसरे से भिड़त नजर आएगी। इस हाई प्रेशर गेम से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे से प्रैक्टिस सेशन के दौरान मुलाकात करते नजर आए और इसी बीच काफी मस्ती भी हुई। यहां विराट कोहली और हारिस रऊफ भी मिले जिसके दौरान हारिस ने हंसते मुस्कुराते अपना दुखड़ा कोहली को सुनाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 02, 2023 • 10:55 AM

दरअसल, पिछली बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत पिछले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। इस मैच में विराट कोहली ने हारिस रऊफ के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर मैच पलट दिया था। विराट के यह छक्के आज भी हारिस को परेशान कर रहे हैं और अब उन्होंने यह कोहली को भी बता दिया है।

Trending

विराट से मुलाकात करते हुए हारिस ने कहा, 'मैं जहां-जहां से गुजरता हूं कोहली-कोहली होता है।' हारिस के मुंह से यह शब्द सुनकर विराट अपनी हंसी नहीं रोक सके और मुस्कुराते नजर आए। इसके बाद कोहली और हारिस ने काफी बातचीत की और 50 ओवर क्रिकेट पर अपना मत रखा। इनके अलावा रोहित शर्मा, बाबर आजम और इमाम उल हक से बातचीत करते नजर आए। वहीं हारिस ने मोहम्मद सिराज के साथ भी गेंदबाजी को लेकर काफी शब्द शेयर किये।

IND vs PAK, Dream 11: विराट कोहली या बाबर आजम; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

गौरतलब है कि विराट कोहली ने शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी से भी मुलाकात की और मस्ती करते दिखे। बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने इस बड़े मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है यानी जिस टीम के साथ वह नेपाल के खिलाफ खेलने उतरते थे वही टीम भारत का भी सामना करती दिखेगी।

Advertisement

Advertisement