हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुरुवार (18 मई) को तूफानी बल्लेबाज़ी करके शतकीय पारी खेली। क्लासेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल समय में 51 गेंदों पर 203.92 की स्ट्राइक रेट से विपक्षी गेंदबाज़ों की पिटाई करके 104 रन ठोके। क्लासेन ने अपना शतक भी क्लास के साथ छक्का लगाकर पूरा किया जिसके बाद वह किसी शेर की तरह दहाड़कर सेलिब्रेशन करते नज़र आए।
इतना ही नहीं, क्लासेन की शानदार बल्लेबाज़ी देखकर विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए और उनके लिए बाउंड्री पर फील्डिंग करने के दौरान तालियां बजाते कैमरे में कैद हुए। विराट कोहली के रिएक्शन से यह साफ था कि आज मैदान पर सिर्फ क्लासेन का दिन था। विराट के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी देखकर खुशी से झूम उठी।
बता दें कि हेनरिक क्लासेन ने अपनी इनिंग में 8 चौके और 6 छक्के लगाए यानी 68 रन क्लासेन ने छ्क्के-चौके लगाकर बटोरे। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों पर 27 रन जोड़े। एडेन मार्कराम 20 गेंदों पर 18 रन, राहुल त्रिपाठी 12 गेंदों पर 15 रन, और अभिषेक शर्मा 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए हैं जिसके बाद अब आरसीबी को यह मैच जीतने के लिए 187 रनों का टारगेट प्राप्त करना होगा।
— Raju88 (@Raju88784482906) May 18, 2023