भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट का दूसरा दिन शुरू हो चुका है। ऋषभ पंत ने मुकाबले के पहले दिन अपना शतक पूरा किया था, वहीं दूसरे दिन स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सेंचुरी जड़कर भारतीय टीम को काफी अच्छी पॉजिशन में पहुंचाया है। रविंद्र जडेजा का शतक भारतीय टीम के दृष्टिकोण से काफी अनमोल है और इस बात की गवाही जडेजा के शतक पर विराट कोहली का रिएक्शन दे रहा है।
रविंद्र जडेजा ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 194 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। जडेजा का विकेट जेम्स एंडरसन ने हासिल किया, लेकिन आउट होने से पहले जडेजा अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान कर चुके थे। रविंद्र जडेजा का शतक पूरा होते ही भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा था जिसके दौरान विराट कोहली खुशी से तालियां बजाते नज़र आए।
यह घटना भारतीय पारी के 79वें ओवर की है। जडेजा ने मैटी पॉट्स के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की। शतक पूरा होते ही जहां एक तरफ जडेजा अपने बल्ले के साथ स्पेशल सोर्ड सेलिब्रेशन करते दिखे, वहीं विराट कोहली दोनों हाथों को उठाए झूमे और फिर जोर-जोर से तालियां बजाते कैमरे में कैद हुए। विराट का रिएक्शन देख फैंस उन्हें रियल टीम मैन कह रहे हैं।
One Of Sri Jadeja's Finest Knock!#ENGvIND #IndianCricket #TeamIndia #RavindraJadeja #ViratKohlipic.twitter.com/nVa5po5QUU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 2, 2022