Virat Kohli Rohit Sharma Viral Video: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे हैं। इसी बीच एक मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक ऐसा मज़ेदार पोस्टर देखने को मिला कि वो दोनों ही हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये वीडियो वनडे सीरीज के पहले मैच का है। विराट कोहली टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ बाउंड्री के अंदर खड़े थे। इसी बीच उन्होंने एक फैन को नोटिस किया जिसने एक बेहद ही मज़ेदार पोस्टर अपने हाथों में उठा रखा था।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ये पोस्टर देखकर जोर-जोर से हंसना शुरू कर देते हैं और फिर रोहित शर्मा को अपने पास बुलाकर उन्हें भी ये पोस्टर दिखाते हैं। दरअसल, इस पोस्ट के जरिए फैन ने रोहित शर्मा की टीम को 'मॉडन डे के लगान वॉरियर्स' कहा था। जी हां, यहां बात उसी लगान मूवी की हो रही है जिसमें आमिर खान ने भूवन का किरदार निभाते हुए अंग्रेजों से अपने गांव का कर माफ करवाया था।