WEF W vs SOB W Dream11 Prediction: स्मृति मंधाना या हेली मैथ्यूज, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fant (WEF W vs SOB W Dream11 Prediction)
Welsh Fire Women vs Southern Brave Women Women Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 (महिला) का 17वां मुकाबला सदर्न ब्रेव (महिला) और वेल्श फायर (महिला) के बीच सोमवार, 05 अगस्त को सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़ में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप हेली मैथ्यूज को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकती है। टूर्नामेंट में हेली मैथ्यूज अब तक 4 मैचों में 35 की औसत से 105 रन और एक विकेट चटका चुकी है। टी20 इंटरनेशनल में मैथ्यूज के नाम 96 मैचों में 2339 रन और 99 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए आप उन पर भरोसा कर सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप जेस जोनासन को चुन सकते हो। जोनासन टूर्नामेंट में 81 रन और 6 विकेट चटका चुकी हैं।
WEF W vs SOB W: मैच से जुड़ी जानकारी