बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, विराट का शॉर्ट लगने वाला था सिर पर; देखें VIDEO
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बचे। विराट का शॉर्ट रोहित को सिर पर हिट कर सकता था।
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में भारतीय फैंस को कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी, लेकिन हिटमैन अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और महज़ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा बड़े-बड़े छक्के लगाकर तूफानी अंदाज में रन बनाने के लिए जाने जाते है, लेकिन इस मैच में वह कछुए सी धीमी रफ्तार से बल्लेबाज़ी करते दिखे। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब रोहित को गंभीर चोट लग सकती थी हालांकि ऐसा हुआ नहीं और वह बाल-बाल बच गए।
जी हां, कप्तान रोहित शर्मा भारत-पाक मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल होने से बचे हैं। यह घटना भारतीय पारी के 7वें ओवर में घटी। शादाब खान गेंदबाज़ी कर रहे थे। विराट कोहली स्ट्राइकर एंड और रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे। ओवर की दूसरी गेंद शादाब ने विराट को फेंकी। कोहली ने कदमों का सहारा लेकर सीधा शॉर्ट खेला। गेंद विराट के बैट से लगकर रोहित शर्मा की तरफ तेजी से गई।
Trending
गेंद को खुद की तरफ आता देख रोहित हैरान रह गए। उनके पास रिएक्ट करने का काफी कम समय था, ऐसे में उन्होंने तुरंत अपने दाएं हाथ को खुद को बचाने के उद्देश्य से उठाया। इसी बीच वह गेंद सीधा रोहित के हाथ से टकराई और दूर जा गिरी। रोहित अपना बैलेंस खोकर जमीन पर गिर पड़े, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और टीम के लिए एक रन जोड़ लिया।
— Yoloapp (@Yoloapp2) August 28, 2022
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
इस घटना के दौरान भारतीय कप्तान को गंभीर चोट लगने की पूरी-पूरी संभावनाए थी, लेकिन उनके रिएक्शन की वज़ह से वह बच गए। हालांकि इसके बाद भी रोहित मुकाबले में टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके और 18 बॉल पर 12 रन बनाकर मोहम्मद नवाज की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन राहत की बात यह है कि रोहित फिट नज़र आ रहे हैं।