इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले महा-मुकाबले के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में विराट के कई वीडियो सामने आए जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाज़ी करते दिखे। इसी बीच अब एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें विराट प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान वह अपने फैंस की हरकतों से नाराज हो जाते हैं और उन्हें चुप होने की बात कहते कैमरे में कैद होते हैं।
गुस्सा हुए विराट: दरअसल कोहली प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके फैंस लगातार ही पीछे से शॉट की तारीफ करते हुए कमेंट करते हैं। भले ही वह कुछ गलत नहीं कह रहे होते, लेकिन इसके बावजूद विराट को लगातार आ रही आवाजों से डिस्टरबेंस होती है। यही वज़ह है विराट अपने फैंस से नाराज हो जाते हैं और उनसे शांतिपूर्ण तरीके से चुप होने की दरख्वास्त करते हैं।
During the practice Virat Kohli calmly said something like this to the fans .@imVkohli pic.twitter.com/3X5LnNTQsV
— Hemant Singh (@Hemant18327) October 20, 2022
चुप नहीं हुए फैंस: विराट ने फैंस से चुप होने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन इसके बाद भी वीडियो में फैंस लगातार ही कमेंट पास करते सुने जा सकते हैं। एक फैन ने स्टार बल्लेबाज़ की रिक्वेस्ट सुनकर कहा, 'जब आप रिलेक्स हो जाओगे तब बोलेंगे' वहीं एक दूसरा फैन बोला, 'भाई किंग के लिए तो बोलेंगे हमारे वाले, किंग है वो इसलिए बोलेंग। किंग एक ही है।' हालांकि इन सब के बाद विराट दोबारा किसी की तरफ ध्यान नहीं देते।
