Virat Kohli Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार, 13 अप्रैल को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 45 बॉल पर नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। फैंस विराट की ये इनिंग देखकर काफी खुश और संतुष्ट हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर विराट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने एक फैन का दिल तोड़ते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना RR vs RCB मैच के बाद घटी। विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के कोच हेड राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर के साथ कुछ बातचीत कर रहे थे कि इतने में ही एक फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर विराट से मिलने ग्राउंड में कूद आया। वो फैन विराट के काफी करीब पहुंच गया था और उन्हें छूने ही वाला था, लेकिन इतने में ही विराट उससे दूर भाग गए।
गौरतलब है कि विराट अपने फैन से मस्ती करते हुए बचने की कोशिश कर रहे थे जिस वज़ह से वो फैन विराट के बेहद करीब पहुंचने के बाद भी उनसे दूर रह गया और उन्हें छूना तो दूर, ठीक से मिल भी नहीं पाया। इतनी ही देर में वहां मौजूदा सुरक्षाकर्मियों ने भी उसे घेर लिया और फिर पकड़कर बाहर ले गए। यही वज़ह विराट फैन का दिल टूट गया और उन्हें उदास वहां से जाना पड़ा। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
A fan entered the ground to meet Virat but....!!! this happens pic.twitter.com/0dzPciBO2l
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) April 13, 2025