भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के टूर्नामेंट में अपने बैट से धमाल मचाकर करोड़ों फैंस के दिल जीते और अब विराट का एक और ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया है। इस वायरल वीडियो में किंग कोहली सिर झुकाकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की माता के पैर छुते दिखे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रहे थे तभी मोहम्मद शमी की फैमिली भी वहां नज़र आई। ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली की अपनी माता से मुलाकात करवाई।
विराट कोहली भी शमी की मां से मिलकर काफी खुश हुए और उन्होंने तुरंत ही माता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने शमी की फैमिली के साथ फोटों भी खिंचवाई। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसने फैंस का दिल जीत लिया है।