Virat Kohli ने फिर जीता दिल, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद छुए Mohammed Shami की मां के पैर; देखें VIDEO
विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो मोहम्मद शमी की माता के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नज़र आए हैं।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के टूर्नामेंट में अपने बैट से धमाल मचाकर करोड़ों फैंस के दिल जीते और अब विराट का एक और ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया है। इस वायरल वीडियो में किंग कोहली सिर झुकाकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की माता के पैर छुते दिखे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रहे थे तभी मोहम्मद शमी की फैमिली भी वहां नज़र आई। ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली की अपनी माता से मुलाकात करवाई।
Trending
विराट कोहली भी शमी की मां से मिलकर काफी खुश हुए और उन्होंने तुरंत ही माता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने शमी की फैमिली के साथ फोटों भी खिंचवाई। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसने फैंस का दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़ें: CT 2025 Final: 'स्टंप्स पर क्यों नहीं आता तू', Kuldeep Yadav की हरकत पर फिर भड़के Rohit Sharma
Such a sweet gesture#ViratKohli touching the feet of #Shami’s mother
Shami kept nation FIRST,
gave his 100 % & played a big role in India’s winning #ChampionsTrophy2025 #IndiaWithShami#CongressKaBaapRohit pic.twitter.com/9hTwhtQgah— PallaviCT (@pallavict) March 9, 2025लाइव स्कोर: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला गया था जहां विराट कोहली अपने बैट से कुछ खास नहीं कर पाए और 2 बॉल पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि विराट ने टूर्नामेंट में 5 इनिंग खेलकर 54.50 की औसत से 218 रन जोड़े जिसके दम पर टीम ने फाइनल तक का सफर आसानी से तय किया। ये भी जान लीजिए कि भले ही विराट फाइनल में फ्लॉप हुए, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का 252 रनों का लक्ष्य एक ओवर और 4 विकेट रहते हासिल कर लिया और चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता।