Wanindu Hasaranga Hat Trick: श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही है, जिसके दूसरे मैच में स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने हैट्रिक हासिल करके इतिहास रच दिया है। दरअसल, बीते मंगलवार (6 दिसंबर) को कैंडी फेलकॉन्स और कोलंबो स्टार्स के बीच खेले गए मुकाबले में हसरंगा ने यह अद्भूत कारनामा किया जिसके बाद अब वह लंका प्रीमियर लीग में ऐसे पहले खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्होंने हैट्रिक हासिल की।
कंजूसी से की गेंदबाज़ी: इस मैच में कैंडी फेलकॉन्स के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने ना सिर्फ हैट्रिक चटकाई, बल्कि बेहद कंजूसी से गेंदबाज़ी करते भी दिखे। लंकाई स्पिनर ने 3 ओवर में महज़ 14 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 9 गेंद डॉट डिलीवर फेंकी। पूरे मैच में उन्हें विपक्षी बल्लेबाज़ सिर्फ एक चौका ही मार सके। हसरंगा ने एंजेलो मैथ्यू (26), दिनेश चांदीमल (09), बैनी हॉवेल (00), और सीकुगे प्रसन्ना (00) को आउट किया।
First ever hat-trick in LPL history | Wanindu Hasaranga's wickets vs Colombo Stars. LPLT20?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPLT20 LPL2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2022 #WinTogether pic.twitter.com/UyhIJW5xnh
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) December 7, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में भी मचाया था धमाल: हसरंगा का जादू बड़े टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलिया में वह 15 चटका कर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज़ बने थे। इस दौरान उनका बेस्ट 8 रन देकर 3 विकेट रहा था, टूर्नामेंट में उनकी औसत 13.36 की रही थी। हसरंगा के बाद बेस डी लीडे और सैम करन 13-13 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर थे।