Advertisement
Advertisement
Advertisement

10 चौके 8 छक्के, 225 की स्ट्राइकरेट के साथ विल जैक्स ने ठोका द हंड्रेड का सबसे बड़ा शतक; देखें VIDEO

विल जैक्स ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में 108 रनों की पारी खेलकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
Cricket Image for 10 चौके 8 छक्के, 225 की स्ट्राइकरेट के साथ विल जैक्स ने ठोका द हंड्रेड का सबसे बड़
Cricket Image for 10 चौके 8 छक्के, 225 की स्ट्राइकरेट के साथ विल जैक्स ने ठोका द हंड्रेड का सबसे बड़ (Will Jacks Hundred)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 15, 2022 • 09:00 AM

द हंड्रेड टूर्नामेंट में हाल ही में 20 साल के युवा बल्लेबाज़ विल समीद ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़कर इतिहास रचा था, लेकिन अब द हंड्रेड टूर्नामेंट में शतक जड़ने वालों की लिस्ट में एक ओर बल्लेबाज़ शामिल हो चुका है। जी हां, टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में ओवल इनविंसिबल के सलामी बल्लेबाज़ विल जैक्स ने 108 रनों की तूफानी पारी खेली और द हंड्रेड की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 15, 2022 • 09:00 AM

विल जैक्स ने साउथर्न ब्रेव के खिलाफ 48 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली, जिसके दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 10 चौके देखने को मिले। विल जैक्स ने अपनी पारी के दौरान 225 का तूफानी स्ट्राइक रेट मेन्टेन किया, जिसके दम पर उनकी टीम ने 18 बॉल पहले ही जीत दर्ज कर ली।

Trending

बता दें कि इससे पहले बर्मिंघम बीयर्स के बल्लेबाज़ विल समीद ने 50 गेंद पर 101 रनों की पारी खेली थी, जिसमें समीद के बैट से 8 चौके और 6 छक्के देखने को मिले थे। समीद ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा था जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202 का था। लेकिन अब विल जैक्स ने 108 रनों की पारी खेलकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा निजी स्कोर अपने नाम कर लिया है। 

मुकाबले की बात करें तो ओवल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद साउथर्न ब्रेव ने कुल 137 रन बनाए। इसके बाद विल जैक्स ओवल के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे और अकेले अपने दम पर टीम को जीत के पार पहुंचा दिया।  

Advertisement

Advertisement