रोहित शर्मा (Rohit Shamra) की अगुवाई में इंडियन टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की चैंपियन बनी है। टूर्नामेंट का फाइनल बारबाडोस में खेला गया था जहां जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पिच की मिट्टी तक चख ली। ऐसा रोहित ने क्यों किया उन्होंने इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी को भी दिया है, लेकिन जब वो इसके पीछे की वजह बता रहे थे तब वो बोलते-बोलते कुछ शब्द ही खा गए।
जी हां, एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए शब्द भूलते नज़र आए। रोहित शर्मा ने कहा, 'इस बार सब लोगों की वजह से हम उस चीज को हासिल कर पाए। तो वो पिच मेरे लिए बहुत ये था। मतलब हमने जो भी किया उस पिच पर किया तो इसलिए वो बस उस मूमेंट में हो गया।'
PM ke samne yeh-woh kar raha unreal pic.twitter.com/LTRunURgyV
— Dev (@time__square) July 5, 2024
रोहित शर्मा का ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर काफी सारे कमेंट्स और रिएक्शन देकर मज़े ले रहे हैं। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है। हिटमैन से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जहां वो बोलते-बोलते शब्द खा गए। यहां तक कि विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू में ये बताया था कि रोहित शर्मा अक्सर ही कई चीजे भूल जाते हैं।