Yashasvi Jaiswal Catch: वेस्टइंडीज के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ शाई होप (Shai Hope) अहमदाबाद टेस्ट में अपनी दूसरी इनिंग के दौरान भी बुरी तरह फ्लॉप हुए और 14 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बना सके। गौरतलब है कि इस बार शाई होप का शिकार टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने किया, जिनकी गेंद पर 23 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा वेस्टइंडीज की इनिंग के 21वें ओवर में देखने को मिला। यहां रविंद्र जडेजा ने ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डालते हुए शाई होप को फंसाया था, जिस पर वो कट शॉट मारते हुए गलती कर बैठे।
शाई होप के बैट से टकराने के बाद ये गेंद बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई जहां यशस्वी जायसवाल ने डाइव करते हुए कमाल का कैच पकड़ा। जान लें कि खुद BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से यशस्वी के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।