Advertisement
Advertisement
Advertisement

वावेल हिंड्स ने वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष पद छोड़ने से किया इनकार

वावेल हिंड्स ने वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष पद छोड़ने से इनकार किया

Advertisement
Wavell Hinds
Wavell Hinds ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:02 PM

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.) । वावेल हिंड्स  ने वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष पद छोड़ने से इनकार किया है। ड्वेन ब्रावो और टीम ने भुगतान विवाद को लेकर हितों के टकराव के मामले में हिंड्स  और प्लेयर्स एसोसिएशन के बाकी अधिकारियों के इस्तीफे की मांग की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:02 PM

हिंड्स  को लिखे पत्र में ब्रावो ने कहा था कि खिलाड़ी अध्यक्ष पर से विश्वास खो चुके हैं क्योंकि उनकी तरफ से उन्होंने जिस सहमति पत्र पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर हस्ताक्षर किये, उसमें खिलाड़ियों की तनख्वाह में भारी कटौती पर मंजूरी जताई गई है। हिंड्स  ने ब्रावो को एक पत्र में अपना पक्ष स्पष्ट किया।

Trending

हिंड्स ने एक स्थानीय समाचार-पत्र से कहा ‘‘ मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि अधिकारियों के चुनाव और बर्खास्तगी को लेकर वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन के संविधान में प्रक्रिया का उल्लेख है और मौजूदा कार्यकारी और बोर्ड के इस्तीफे की आपकी मांग उससे मेल नहीं खाती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने संघ के नियमों के तहत पद पर हैं और तभी इस्तीफा देंगे जब बहुमत का फैसला हो।’’ हिंड्स  एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी होने के अलावा जमैका चयन समिति के प्रमुख और जमैका क्रिकेट संघ के बोर्ड सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मौजूदा कार्यकारिणी में से कोई भी सदस्य इस्तीफा नहीं देगा।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement