इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरूआत में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है और अभी तक यह तस्वीर साफ नहीं हुई है कि राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं। स्टोक्स इस समय अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में हैं। अगस्त में पिता को ब्रेन कैंसर होने की खबर का पता चलते ही वह पाकिस्तान टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर वापस अपने देश लौट गए थे।
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 औऱ वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया। जिसके बाद उनके आईपीएल के इस सीजन में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।
इस मुद्दे पर बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने माना है कि अभी तक इस सीजन के लिए स्टोक्स की उपलब्धता को लेकर स्थिति साफ नहीं है और इस मुश्किल समय में टीम मैनेजमेंट उनके परिवार के साथ है।