Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'हम ऑस्ट्रेलिया की गोद में नहीं खेलना चाहते थे', रमीज़ राजा ने तोड़ी रावलपिंडी पिच की आलोचना पर चुप्पी

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट पांच दिनों के नीरस खेल के बाद ड्रॉ हो गया। इस ड्रॉ के बाद रावलपिंडी पिच की जमकर आलोचना की जा रही है और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 09, 2022 • 17:42 PM
Cricket Image for VIDEO : 'हम ऑस्ट्रेलिया की गोद में नहीं खेलना चाहते थे', रमीज़ राजा ने तोड़ी रावलप
Cricket Image for VIDEO : 'हम ऑस्ट्रेलिया की गोद में नहीं खेलना चाहते थे', रमीज़ राजा ने तोड़ी रावलप (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट पांच दिनों के नीरस खेल के बाद ड्रॉ हो गया। इस ड्रॉ के बाद रावलपिंडी पिच की जमकर आलोचना की जा रही है और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने सामने आकर पिच के आलोचकों को बयान दिया है।

राजा की मानें तो पाकिस्तान किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता था इसलिए रावलपिंडी की पिच ऐसी रही। उन्होंने ये भी माना कि फैंस चाहते थे कि रिज़ल्ट आना चाहिए था लेकिन वो तेज़ पिच बनाकर खेल ऑस्ट्रेलिया के पाले में नहीं डालना चाहते थे।

Trending


पाकिस्तान क्रिकेट ने रमीज़ राजा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि ड्रॉ टेस्ट मैच कभी भी टेस्ट क्रिकेट की अच्छी एडवर्टाइज़मेंट नहीं होती है। पांच दिन में नतीजा मिलना चाहिए और 90 प्रतिशत मामलों में नतीज़ा मिलता भी है लेकिन आप कोई भी राय बनाएं उससे पहले मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूं। जब मैं चेयरमैन बना था तो सीज़न शुरू था और उस दौरान हम पिचों को सही नहीं कर पाए लेकिन जब ये सीज़न खत्म होगा तो हम 50 से 60 पिचों को सही करेंगे।'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे फैंस का गुस्सा समझ आता है। अभी पहला ही टेस्ट मैच हुआ है और अभी काफी क्रिकेट बाकी है। हम तेज़ और बाउंसी पिच बनाकर ऑस्ट्रेलिया की गोद में नहीं खेलना चाहते थे। ये भी बड़ा जरूरी है कि जब हम घर पर खेलें तो अपनी ताकत पर खेलें और एक कारण य़े भी था कि हमारा ओपनिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन और ओपनिंग बैटिंग कॉम्बिनेशन सेटल नहीं था। इसलिए हमें ये सब चीज़ें समझनी होंगी।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज


Cricket Scorecard

Advertisement