Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुम्बई के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : युवराज सिंह

मुंबई के खिलाफ शानदार अर्धशतक के साथ फार्म में वापसी करने वाले दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह को अपनी टीम के हार का मलाल

Advertisement
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 06, 2015 • 08:40 AM

मुंबई, 06 मई (CRICKETNMORE) । मुंबई के खिलाफ शानदार अर्धशतक के साथ फार्म में वापसी करने वाले दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह को अपनी टीम के हार का मलाल है। दिल्ली मुंबई के चार विकेट 40 रन पर हासिल करने के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पायी। युवराज ने यहां वानखेडे स्टेडियम में कल तीन गेंद शेष रहते मुंबई इंडियंस की पांच विकेट की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, हमने उनके चार विकेट 40 रन पर हासिल कर लिए थे। वहां से हमें मैच जीतना चाहिए था लेकिन हम विकेट हासिल नहीं कर पाये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 06, 2015 • 08:40 AM

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बारिश आने के बाद ओस खत्म हो गयी और विकेट बेहतर हो गया। स्पिन में मदद नहीं मिल रही थी। मुझे लगता है कि इससे उन्हें फायदा मिला। इसमें कोई शक नहीं कि वे बेहतर खेले। लेकिन 40 रन पर चार विकेट हासिल करने के बाद हमें मैच जीतना चाहिए था। युवराज ने 44 गेंद में 57 रन की पारी खेली जो मौजूदा टूर्नामेंट का उनका दूसरा अर्धशतक है। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू ने हालांकि उम्दा पारियां खेलकर अपनी टीम को 153 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया जिसके लिए युवराज ने उनकी तारीफ भी की।

Trending

युवराज ने कहा, मुझे लगता है कि रोहित और रायुडू अच्छा खेले। विकेट से शुरू में गेंद रूककर आ रही थी लेकिन ओस के कारण गेंद बल्ले पर अच्छी तरह का रही थी। उन्होंने कहा, अगर बारिश नहीं होती और हमें कुछ स्पिन मिलती तो नतीजा शायद अलग हो सकता था। लेकिन मुंबई इंडियंस चार विकेट गंवाने के बाद दबाव में अच्छा खेली। रोहित और रायुडू ने टीम को जीत दिलायी। युवराज ने कहा कि शुरूआत में जल्द विकेट गंवाने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए लय में आने के लिए कुछ समय मिला और फिर अच्छी पारी खेली लेकिन उन्हें मलाल है कि यह पारी बर्बाद गयी और दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा जिससे प्ले आफ में जगह बनाने की उसकी संभावनाओं को झटका लगा है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement