Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly (IANS)
नई दिल्ली, 12 मई| भारत की महान सलामी जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने वनडे में 176 साझेदारियां की हैं। इस दौरान इन दोनों ने 47.55 की औसत से 8227 रन बनाए। गांगुली को लगता है कि अगर यह दोनों वनडे में मौजूदा नियमों के साथ खेलते तो 4000 रन ज्यादा बनाते।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इन दोनों के आंकड़े अपने ट्विटर पर डाले और लिखा, "वनडे में किसी और जोड़ी ने 6000 से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं किया है।"
सचिन ने इस ट्वीट पर लिखा कि अगर यह दोनों मौजूदा नियमों के साथ खेल रहे होते थो इससे भी ज्यादा रन बनाते।