IND W vs NZ W Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानि गुरुवार को महिला वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाना है। ये मुकाबला किसी वर्चुअल क्वार्टरफाइनल से कम नहीं है क्योंकि इस मुकाबले के साथ दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का टिकट दांव पर लगा है। भारतीय टीम लगातार तीन मैच हारकर इस मैच में खेलने उतरेगी और इस मैच में हार उनके सेमीफाइनल के सपने को तोड़ सकती है।
हरमनप्रीत कौर की टीम अगर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कीवी टीम को हरा देती है, तो वो सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन सकती है। हालांकि, इस मैच में अगर भारत को हार मिलती है तो भारत को दूसरे नतीजों पर निर्भर करना पड़ेगा। न्यूज़ीलैंड से हारने पर इंग्लैंड को अपने आखिरी मुकाबले में कीवी टीम को हराना होगा, इसके बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ़ जीतना होगा।
न्यूज़ीलैंड को मुकाबले में बने रहने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे और मज़े की बात ये है कि इस मैच में बारिश का खतरा है और शाम या रात में "बारिश या गरज के साथ बौछारें" पड़ने का अनुमान है। अगर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है, तो ज़्यादा जीत और बेहतर नेट रन रेट की वजह से भारत को फ़ायदा होगा, जिससे सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने की संभावना ज़्यादा हो जाएगी।